
बॉलीवुड सितारे अपनी एक अलग ही दुनिया में जीते है और रहते है जहाँ पर उनको अपने एक्टिंग को काफी रियल करके दुनिया के सामने दिखाना होता है और यही उनका बेस्ट प्रोफेशन भी है लेकिन अगर हम लोग बात करते है काम की तो उसमे फिर उनको काफी दिक्कतों का सामना भी जाहिर तौर पर करना ही पड़ता है. अब आप रोमांटिक सीन को ही देख लीजिये यहाँ पर जब कोई करता है तो फिर वो नेचुरली कुछ गलतियाँ कर ही देता है जो शायद वो नही करना चाहेगा.
एक सीन था ये जवानी है दीवानी फिल्म का जिसमे रणवीर कपूर को एवलीन शर्मा के पाँव को सहलाना था और वो उसे सहलाने में इतना ज्यादा मस्त हो गये थे कि उनको ध्यान ही नही रहा कि डायरेक्टर उनको रूकने को बोल रहा है. वो उनके पाँव में घुटने के उपर पहुँच गये थे और उसमें मदमस्त होकर खेलने लग गये थे.

एक फिल्म का सीन था जिसमे जैकलीन फर्नांडीज और सिद्धार्थ मल्होत्रा दोनों को ही किस करना था और जब ये दोनों एक दुसरे को किस कर रहे थे तो एक दुसरे में इतना ज्यादा रम गये कि जब डायरेक्टर ने सीन खत्म कर दिया तब भी इनको सुनाई नही दिया और ये लगातार लगे ही रहे.

एक सीन माधुरी दीक्षित से जुड़ा हुआ भी है जिसमे वो विनोद खन्ना के साथ में नहाने वाला सीन कर रही थी और इनके किसिंग सीन में विनोद खन्ना ऐसे हो गये थे कि उन्होंने वहां पर माधुरी के हो’ठ को बाई’ट ही कर लिया था, ये उनके लिए बहुत ही ज्यादा असहज करने वाली स्थिति बन गयी थी.

एक सीन अपने दिलीप ताहिर और जया प्रदा से जुड़ा हुआ है. एक बार की बात है जब इन दोनों का सीन हो रहा था जिसमे दिलीप को जया जी के काफी करीब आना था तो दिलीप कुछ ज्यादा ही पास आ गये और उनको कसकर के पकड़ने लग गये जिससे वो काफी नाराज हो गयी और उनको थप्पड़ तक लगा दिया था. तो ये सब कुछ इस तरह की चीजे भी हो चुकी है या फिर कहे देखने में आ चुकी है.

तो ये थी कुछ एक चीजे जो हमें लगा आपको पता लगेगी तो आपको थोड़ी हैरानी भी होगी लेकिन जो भी है ये तो अपने आप में एक नेचुरल चीज है जो इंसानी रूप में किसी से भी हो ही जाती है और फिर भूल सुधार लेने में ही ज्यादा भलाई रहती है.