
न्यूज डेस्क: अमेरिका-चीन के बीच साउथ चाइना सी में टकराव बढ़ता जा रहा हैं। अमेरिका ने हांगकांग के मुद्दे पर चीन के खिलाफ हमला बोल दिया हैं तथा चीन को घेरने की रणनीति बना ली हैं। जिससे साउथ चाइना सी में तनाव बढ़ गया हैं।

मिली खबर के मुताबिक अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने हांगकांग नीति को लेकर चीन के खिलाफ नए प्रतिबंधों को गुरुवार (2 जुलाई) को मंजूरी दे दी। जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और भी ज्यादा बढ़ गया। जो साउथ चाइना सी में भी देखने को मिल रहा हैं। यहां की स्थिति किसी भी वक्त युद्ध में बदल सकता हैं।
आपको बता दें की चीन को सबक सिखाने के लिए अमेरिका ने अलास्का में अपने ब्रह्मास्त्र कहे जाने वाले F-35 फाइटर जेट को अलर्ट मोड में तैयार कर रखा है। यही नहीं चीन के सबमैरिन का खात्मा करने वाले विमानों ने भी दक्षिण चीन सागर में अपनी गश्त बढ़ा दी है। अगर चीन कोई गलती करता हैं तो अमेरिका उसे किसी भी कीमत पर छोड़ने वाला नहीं हैं।